एक प्यारी सी मुस्कराहट क्या-क्या रंग दिखाती है, इस कविता से जानिए-

आज मैंने जाना,
क्या होती है मुस्कुराहट|
सूखी डाली को हरा करती है मुस्कुराहट,
फीकी होली को रंगीन करती है मुस्कुराहट,
पतझड़ में फूल खिलाती है मुस्कुराहट,
निराशा में आशा की किरण भरती है मुस्कुराहट|
आज मैंने जाना,
क्या होती है मुस्कुराहट,
निर्बल को बल देती है मुस्कुराहट,
अंधेरों को रोशन करती है मुस्कुराहट,
दिल खुश कर देती है मुस्कुराहट,
जिन्दगी बनाती है मुस्कुराहट|
आज मैंने जाना,
क्या होती है मुस्कुराहट,
खेल खिलाती है मुस्कुराहट,
जीत दिलाती है मुस्कुराहट,
दुःख में ख़ुशी देती है मुस्कुराहट,
रोतो को हँसाती है मुस्कुराहट|
आज मैंने जाना,
क्या होती है मुस्कुराहट,
रंजिशों को मिटाती है मुस्कुराहट,
दिलों को मिलाती है मुस्कुराहट,
उम्मीदें बढाती है मुस्कुराहट,
ख्वायिशें पूरी करती है मुस्कुराहट |

-किरण यादव
Leave a Reply